कांटी थर्मल ने किया रिकार्ड बिजली उत्पादन

मुजफ्फरपुर: कांटी थर्मल में लगातार रिकार्ड तोड़ बिजली उत्पादन हो रहा है. कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड की एक सहायक इकाई) ने बिजली उत्पादन में एक नयी कीर्तिमान स्थापित किया है. 04 जनवरी से लगातार 100 प्रतिशत क्षमता से ऊपर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. 06 जनवरी 2015 को सर्वाधिक 100़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:24 AM
मुजफ्फरपुर: कांटी थर्मल में लगातार रिकार्ड तोड़ बिजली उत्पादन हो रहा है. कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड की एक सहायक इकाई) ने बिजली उत्पादन में एक नयी कीर्तिमान स्थापित किया है. 04 जनवरी से लगातार 100 प्रतिशत क्षमता से ऊपर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. 06 जनवरी 2015 को सर्वाधिक 100़ 89 प्रतिशत उत्पादन दर्ज कर 5़3, 272 मिलियन यूनिट का रिकार्ड उत्पादन किया गया.

यह अपने स्थापना वर्ष 1985-86 से आज तक का सर्वाधिक उत्पादन है. यह रिकार्ड उत्पादन मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुफानी राम के नेतृत्व में किया गया है. इसमें कर्मचारियों व अधिकारियों के लगनशीलता एवं कुशलता का परिणाम है. नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के बाद कांटी थर्मल से अबतक 88 करोड़ 95 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है. इस रिकार्ड उत्पादन से परियोजना परिसर में खुशियों का माहौल है. प्लांट परिसर के सभागार में कर्मचारियो एवं अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी.

कांटी थर्मल की दूसरी यूनिट का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के बाद 15 नवंबर 2014 से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है. जबकि पहली यूनिट का व्यावसायिक उत्पादन 1 नवंबर 2013 से ही चल रहा है.
कांटी थर्मल के उत्पादन के साथ ही बिहार की बिजली उत्पादन क्षमता 220 मेगावाट हो गयी है. जिसका लाभ पूरा बिहार की जनता को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version