डीआरडीए में 12 जनवरी से काउंसेलिंग
मुजफ्फरपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए ) में संविदा पर नियुक्ति के लिए 12 से 15 जनवरी के बीच उम्मीदवारों की काउंसेलिंग होगी. इंदिरा आवास व मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत रोजगार सेवक के 117, कनीय अभियंता के नौ एवं लेखापाल के 11 पदों पर बहाली होनी है. इन सभी पदों के लिए […]
मुजफ्फरपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए ) में संविदा पर नियुक्ति के लिए 12 से 15 जनवरी के बीच उम्मीदवारों की काउंसेलिंग होगी. इंदिरा आवास व मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत रोजगार सेवक के 117, कनीय अभियंता के नौ एवं लेखापाल के 11 पदों पर बहाली होनी है. इन सभी पदों के लिए रिक्ति से दो गुणा ऑन लाइन आवेदन लिया गया है. सभी उम्मीदवारों की काउंसेल्िंाग में अंक पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जायेगा. वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में चार टीम बनायी गयी है. उम्मीदवारों की सूची डीआरडीए के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है. काउंसेलिंग सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पद काउंसेलिंग तिथि लेखापाल 12 जनवरी कनीय अभियंता 12 जनवरी पंचायत रोजगार सेवक 13 से 15 जनवरी