विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर केस
मुजफ्फरपुर. सदर थाना के शेरपुर निवासी कुंती देवी ने गाली-गलौज व मारपीट का एक मामला गुरुवार को सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया. इसमें विद्युत विभाग विद्युत वितरण केंद्र भिखनपुरा रामदयालु केंद्र के कनीय अभियंता को आरोपी बनाया है. इन पर गलत बिजली बिल सुधारने के लिए कनीय अभियंता के पास जाने पर मारपीट व […]
मुजफ्फरपुर. सदर थाना के शेरपुर निवासी कुंती देवी ने गाली-गलौज व मारपीट का एक मामला गुरुवार को सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया. इसमें विद्युत विभाग विद्युत वितरण केंद्र भिखनपुरा रामदयालु केंद्र के कनीय अभियंता को आरोपी बनाया है. इन पर गलत बिजली बिल सुधारने के लिए कनीय अभियंता के पास जाने पर मारपीट व गाली-गलौज कर विद्युत बिल नहीं सुधारने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कंुती देवी का नाम उपलब्ध कराने को कहा है.