सरैया में ट्रक की ठोकर से होटल मैनेजर की मौत
— सरैया थाना क्षेत्र के शेखौरा गांव की घटना– पटना के मेरिडियन होटल में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत था हिमांशुसरैया. थाना क्षेत्र के एसएच-74 पर शेखौना गांव के पास गुरुवार की सुबह तेजगति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों […]
— सरैया थाना क्षेत्र के शेखौरा गांव की घटना– पटना के मेरिडियन होटल में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत था हिमांशुसरैया. थाना क्षेत्र के एसएच-74 पर शेखौना गांव के पास गुरुवार की सुबह तेजगति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पारू निवासी ललन सिंह उर्फ विरेंद्र कुमार गौतम का एकलौता पुत्र हिमांशु रंजन के रूप में हुई है. वहीं ठोकर मारने के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लालू छपरा में पकड़ लिया. लेकि न पुलिस व ग्रामीणों को चकमा देकर वह फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हिमांशु अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था. पांच माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. उसने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर पटना के मेरिडियन होटल में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह हिमांशु अपनी बाइक से पटना ड्यूटी पर जा रहा था. इसी बीच पटना से मोतिहारी जा रहे ट्रक ने शैखौना गांव के पास ठोकर मार दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. हिमांशु की पत्नी, बहन व मां का रो-रोकर बुरा हाल था. देर शाम रेवाघाट श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.