सूबे के प्रतिभाओं को तरासने की जरूरत

हथौड़ी. थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सहिला में गुरुवार को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा नेता आदर्श कुमार ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश प्रतिनिधित्व करना युवाओं का सपना है. इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे. यहां के युवाओं में प्रतिभा भरी पड़ी है. बशर्ते इसे तसारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

हथौड़ी. थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सहिला में गुरुवार को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा नेता आदर्श कुमार ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश प्रतिनिधित्व करना युवाओं का सपना है. इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे. यहां के युवाओं में प्रतिभा भरी पड़ी है. बशर्ते इसे तसारने की जरूरत है. उन्होंने हथौड़ी हाइस्कूल के बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधानपार्षद देवेश चंद्र ठाकुर से आग्रह करने की बात कही. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर कफेन चौधरी के शाखा प्रबंधक ने विजेता टीम को तीन हजार व रनर टीम को 15 सौ रुपये देने की घोषणा की. मौके पर आयोजनकर्ता जीतू कुमार, विक्रम कुमार, विद्यालय प्रधान रामकृष्ण सिंह, मुकेश सिन्हा, इरफान अहमद, चंदन कुमार, रामप्रवेश पासवान, हिमांशु पप्पू कुमार, विरेंद्र कुमार व मनोज राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version