वन विभाग ने किसानों में बांटे पॉपुलर के पौधे

मुजफ्फरपुर. वन विभाग ने किसानों को पॉपुलर का पौधा देना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से 55 हजार पौधे किसानों को दिये गये. पौधे का वितरण 30 जनवरी तक किया जायेगा. विभाग को किसानों ने जो आवेदन दिये थे, उसी आधार पर उन्हें पॉपुलर के पौध ेदिये जा रहे हैं. डीएफओ अभय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. वन विभाग ने किसानों को पॉपुलर का पौधा देना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से 55 हजार पौधे किसानों को दिये गये. पौधे का वितरण 30 जनवरी तक किया जायेगा. विभाग को किसानों ने जो आवेदन दिये थे, उसी आधार पर उन्हें पॉपुलर के पौध ेदिये जा रहे हैं. डीएफओ अभय कुमार ने बताया कि विभाग में नर्सरी लगाने के लिये सबसे अधिक आवेदन इस वर्ष आये हैं. पॉपुलर के पौधे के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदन मिले हैं. 15 लाख 75 हजार पौधे वितरित किये जायेंगे इस साल वन विभाग पांचों प्रमंडल में 15 लाख 75 हजार पॉपुलर के पौधे किसानों को देगा, जबकि पॉपलुर की 360 नर्सरी स्थापित की जायेगी. इन नर्सरी में किसान 36 लाख पौधे उगायेंगे. वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि पौधा वितरण के बाद फरवरी से किसानों को प्रोत्साहन राशि विभाग की ओर से दी जायेगी. हर प्रमंडल को अलग-अलग पौधे निर्धारित तिरहुत प्रमंडल में किसानों को पांच लाख पॉपुलर के पौधे व 150 नर्सरी स्थापित करने के लिये पौधे दिये जायेंगे. किसान जो नर्सरी में पौधा उगायेंगे, उसका उठाव वन विभाग की ओर से किया जायेगा. सीतामढ़ी प्रमंडल को चार लाख पौधा व 50 नर्सरी, मिथिला प्रमंडल को तीन लाख पौधा व 50 नर्सरी, समस्तीपुर प्रमंडल को एक लाख 75 हजार पौधा व 75 नर्सरी, बेगूसराय प्रमंडल को दो लाख पौधा और 135 नर्सरी किसानों के बीच वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version