चेतन साधन जोड़ :: जिले में भी शुरू होगा डिजिटल लिटरेसी व इलेक्ट्रॉनिक ी का पाठ्यक्रम
नीलिट के प्रबंध निदेशक बोले- मंजूरी मिली तो अप्रैल या मई में शुरू होगा विस्तार केंद्र- युवाओं को मिलेगा कौशल व क्षमता निर्माण का प्रशिक्षणमुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया को साकार करने के लिए जल्द ही मुजफ्फरपुर, पटना व बक्सर में भी डिजिटल लिटरेसी व इलेक्ट्रॉनिकी से संबंधित पाठ्यक्रम की […]
नीलिट के प्रबंध निदेशक बोले- मंजूरी मिली तो अप्रैल या मई में शुरू होगा विस्तार केंद्र- युवाओं को मिलेगा कौशल व क्षमता निर्माण का प्रशिक्षणमुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया को साकार करने के लिए जल्द ही मुजफ्फरपुर, पटना व बक्सर में भी डिजिटल लिटरेसी व इलेक्ट्रॉनिकी से संबंधित पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके लिए इन जगहों पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट) की विस्तार शाखा खोली जायेगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है. मंजूरी मिलने पर इस वर्ष अप्रैल या मई में विस्तार केंद्र शुरू हो जायेगा. यह जानकारी नीलिट के प्रबंध निदेशक डॉ अश्विनी कुमार शर्मा ने दी. वे गुरुवार को चेतन साधन इंस्टीट्यूट में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, फिलहाल पटना के बिहटा तहसील में पंद्रह एकड़ भूमि में नीलिट के विस्तार केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है. चहारदीवारी निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही भवन व हॉस्टल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होगी. उक्त जमीन राज्य सरकार ने उपलब्ध करायी है. इसके निर्माण से सूबे के साठ हजार युवाओं को कौशल निर्माण व क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.