दुष्कर्म जोड़ :: बैकवर्ड स्टूडेंट फोरम ने निकाला कैंडल मार्च
मुजफ्फरपुर. जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में गुरुवार को ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च सरैयागंज टावर पर आकर खत्म हुआ. नेतृत्व फोरम के प्रदेश अध्यक्ष हीरा यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा, महिलाओं को सुरक्षा देने में जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है. […]
मुजफ्फरपुर. जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में गुरुवार को ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च सरैयागंज टावर पर आकर खत्म हुआ. नेतृत्व फोरम के प्रदेश अध्यक्ष हीरा यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा, महिलाओं को सुरक्षा देने में जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है. अपराधियों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे खुलेआम समाहरणालय में गैंगरेप की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बोचहां में भी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. यदि दुष्कर्मियों को पकड़ कर उन्हें अविलंब कड़ी-से-कड़ी सजा नहीं दी गयी तो फोरम पूरे शहर में आंदोलन करेगा. मौके पर विकास यादव, लड्डू सहनी, नरेश सहनी, अरविंद महाजन, अमित टिंकू सहित अन्य लोग मौजूद थे.