सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने बांटा कंबल
मुजफ्फरपुर : सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से गुरुवार को भी शहर के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था की ओर से अभियान चला कर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल व ऊनी वस्त्र प्रदान किये गये. संस्था ने छाता चौक, माड़ीपुर, भगवानपुर, मझौलिया, गोबरसही व दामोदरपुर में […]
मुजफ्फरपुर : सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से गुरुवार को भी शहर के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था की ओर से अभियान चला कर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल व ऊनी वस्त्र प्रदान किये गये. संस्था ने छाता चौक, माड़ीपुर, भगवानपुर, मझौलिया, गोबरसही व दामोदरपुर में दर्जनों लोगों को ठंड से राहत दी. इस मौके पर सुशील अग्रवाल, सुशील छापडि़या, विमल छापडि़या, डॉ मोहित दधीचि, अनिल भरतीया, प्रिंसु मोदी, पवन चौधरी, विनय छापडि़या, आकाश कुमार, सौरभ झा व दिनेश साह शामिल थे.