औराई. थाना क्षेत्र के मवि रतनपुर से बुधवार की रात सारधा देवी पति राम अवतार राय का ट्रैक्टर का टेलर चोरी हो गया. इस संबंध में थाने में गुरुवार को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उवि सरहंचिया में छात्रों को मिला शांति कामेश्वर मेगा पुरस्कार औराई. प्रखंड के सरहंचिया उवि परिसर में हरिराम सिंह की अध्यक्षता में शांति कामेश्वर मेगा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा चार से लेकर दस तक के पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों के बीच 51 रुपये व जेनरल नॉलेज किताब का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने की. मौके पर धनेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, गोपाल झा, महेश्वर सिंंह, कामख्या सिंह, राम अवतार सिंह, अरविंद्र कुमार, अरुण राय, मदन सिंह, अरुण निराला, रामप्रताप चौधरी आदि थे.अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने खाद दुकानों का लिया जायजाऔराई. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नंद कुमार चौधरी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न पंडित ने भैरव इंटर प्राइजेज भैरवस्थान, चौधरी कृषक केंद्र मकसूदपुर, ओम ट्रेडर भलूरा, अंजनी इंटर प्राइजेज राजखंड, नितेश इंटर प्राईजेज बनवासपुर, किसान खाद्य बीज भंडार और अपना खाद्य बीज भंडार राजखंड, आरती इंटर प्राइजेज भलुरा, मां दुर्गा खाद बीज भंडार चहुंटा, किसान सेवा केंद्र औराई का निरीक्षण किया. साथ ही सभी केंद्र पर 350 रुपये यूरिया खाद का वितरण कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
औराई से ट्रैक्टर का टेलर चोरी
औराई. थाना क्षेत्र के मवि रतनपुर से बुधवार की रात सारधा देवी पति राम अवतार राय का ट्रैक्टर का टेलर चोरी हो गया. इस संबंध में थाने में गुरुवार को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उवि सरहंचिया में छात्रों को मिला शांति कामेश्वर मेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement