शिविर लगा कर बनेगा आधार कार्ड, एजेंसी चयनित

– बीडीओ जनप्रतिनिधि के साथ आधार कार्ड शिविर की करेगें निगरानी – बैंक, विधालय व महाविधालय में भी कार्ड के लिए शिविर – सहज वसुधा केंद्र में भी बनेगा आधार कार्ड मुजफ्फरपुर, उपमुख्य संवाददाता : आधार कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 12:03 AM

– बीडीओ जनप्रतिनिधि के साथ आधार कार्ड शिविर की करेगें निगरानी – बैंक, विधालय व महाविधालय में भी कार्ड के लिए शिविर – सहज वसुधा केंद्र में भी बनेगा आधार कार्ड मुजफ्फरपुर, उपमुख्य संवाददाता : आधार कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये हंै. जिले के सकरा, कांटी, गायघाट, कुढ़नी प्रखंड में श्रेय एजेंसी, साहेबगंज के लिए फिनो एजेंसी, सरैया, पारु, मोतीपुर व मड़वन के लिए एम केएस एजेंसी. मीनापुर कुढ़नी बोचहां के लिए नेभर एजेंसी व मुशहरी व बोचहां के साथ शहरी इलाके के लिए फ्रांटेक एजेंसी का चयन किया गया है. जिन प्रखंडों में यूआइडी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एजेंसी का चयन नहीं किया गया है. वहां स्थायी पीइसी के तहत सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से भी आधार कार्ड बनेगा. प्रभारी डीएम ने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए विद्यालय, कॉलेज, बैंक के पांच सौ मीटर की परिधि में शिविर का आयोजन होगा. बीपीएल सूची के लोगों को आधार कार्ड बन जाने के बाद उनके खाते में संबंधित बैंकों के माध्यम से 98 रुपये जाएंगे. साथ ही दो रुपये सत्यापन करने वालों को मिलेंगे. बैंक ऑफ इंडिया फ्रॉटेक व श्री एजेंसी, देना बैंक से फिनो व एनकेएस, इलाहाबाद बैंक नेभर टेक्नॉलोजी एजेंसी संबंद्ध है. प्रभारी डीएम ने कहा कि शिविर की निगरानी प्रमुख के साथ बीडीओ करेंगे. पैसा वसूली व अनियमितता पाये जाने पर वीडियोग्राफी कर कानूनी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version