25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक मूल्यांकन के अंक पर फंसा रिजल्ट

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि पीजी विभागाध्यक्षों व टेबुलेटर के बीच जींच के कारण पीजी के दर्जनों छात्र-छात्रओं का रिजल्ट फंस गया है. ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जो पूर्व में पीजी फस्र्ट या सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोटेड थे. पीजी विभागाध्यक्ष इन्हें दुबारा आंतरिक मूल्यांकन का अंक देने को तैयार नहीं हैं, वहीं टेबुलेटर पुराने […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि पीजी विभागाध्यक्षों व टेबुलेटर के बीच जींच के कारण पीजी के दर्जनों छात्र-छात्रओं का रिजल्ट फंस गया है. ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जो पूर्व में पीजी फस्र्ट या सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोटेड थे. पीजी विभागाध्यक्ष इन्हें दुबारा आंतरिक मूल्यांकन का अंक देने को तैयार नहीं हैं, वहीं टेबुलेटर पुराने आंतरिक मूल्यांकन के अंक को मानने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में इनके अंक पत्र में आंतरिक मूल्यांकन का अंक ही नहीं चढ़ सका.

फिलहाल वे इसके लिए विभाग से लेकर विवि परीक्षा विभाग तक चक्कर लगा रहे हैं. वैसे विभागीय सूत्रों की मानें तो इस पर अंतिम फैसला परीक्षा बोर्ड ही ले सकती है. 2011 में विवि के पीजी कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया. इसमें छात्र-छात्रओं को प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के तहत मिलने थे. ये अंक परीक्षार्थी को कक्षा में उपस्थिति व उसके आचरण के आधार पर विभागाध्यक्षों को देना था. प्रथम सेमेस्टर में विभाग की ओर से आंतरिक मूल्यांकन का अंक भेज दिया गया, पर अभ्यर्थी थ्योरी पेपर में फेल हो गये. प्रावधान के तहत प्रमोटेड होने के बावजूद उन्हें सेकेंड सेमेस्टर में प्रमोशन मिल गया. बाद में दुबारा उन्होंने पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की उक्त विषय की परीक्षा दी. इस बार वे थ्योरी तो पास कर गये, पर उन्हें आंतरिक मूल्यांकन का अंक नहीं मिल सका. विभागाध्यक्षों का कहना है कि आंतरिक मूल्यांकन का अंक वे पहले ही भेज चुके हैं और दुबारा अभ्यर्थी ने क्लास की ही नहीं तो उन्हें अंक कैसे दिये जा सकते हैं. ऐसे में पूर्व का अंक ही मान्य होगा, लेकिन टेबुलेटर इससे इनकार कर रहे हैं.

इस कारण टीआर व अंक पत्र पर आंतरिक मूल्यांकन का अंक नहीं चढ़ सका. कई मामलों में तो खुद विभागाध्यक्षों ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक की जगह अबसेंट लिख दिया है या भेजा ही नहीं है. परीक्षा विभाग इस बारे में कई बार विभागाध्यक्षों को पत्र लिख चुकी है. उसका तर्क है कि जब 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर छात्र ने परीक्षा फॉर्म भरी है तो उसे आंतरिक मूल्यांकन में अबसेंट कैसे किया जा सकता है, जबकि उपस्थिति पर ही सबसे ज्यादा अंक देना है.

बीआरए बिहार विवि में सीनेट की बैठक ग्यारह फरवरी को होगी. इसके प्रश्न काल में पूछे जाने वालों प्रश्नों की सूची सभी सीनेटर को 20 जनवरी तक कुलसचिव कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा. इस बार सीनेट की बैठक में सिंडिकेट, वित्त समिति व एकेडमिक कौंसिल के चार-चार पदों के लिए चुनाव भी होना है. सीनेट की बैठक में विवि के सत्र 2015-16 का बजट भी पेश किया जायेगा. इसके लिए 11 फरवरी से पूर्व सिंडिकेट व फाइनेंस कमेटी की बैठक भी होगी. यह जानकारी कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने समीक्षा बैठक के बाद दी.
बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को आधा दर्जन वोकेशनल कोर्स की विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें बीसीए-बीबीए फस्र्ट, थर्ड व फोर्थ इयर, एमबीए फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर, एमसीए फस्र्ट, सेकेंड, फोर्थ व फिफ्थ सेमेस्टर एवं पीजीडीसीए के फस्र्ट व सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट शामिल है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें