मुजफ्फरपुर: शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने व मकान का नक्शा पास कराने के सिस्टम को ऑन लाइन करने की तैयारी में है. इसके बाद लोग घर बैठे अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से ऑन लाइन प्रॉपर्टी टैक्स निगम के अकाउंट में जमा कर सकते हैं. वहीं शहर में मकान बनाने के लिए वास्तुविद से तैयार कराये गये नक्शा को भी निगम के वेबसाइट पर अपलोड कर तय समय-सीमा के भीतर इस पर मंजूरी ले सकते हैं. पूरी प्रक्रिया को नये वित्तीय वर्ष 2015-16 यानी एक अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है. हालांकि, नगर आयुक्त ऑन लाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के सिस्टम को फरवरी माह से ही शुरू कराने की तैयारी में हैं.
बैठक कर बनायी गयी रणनीति. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने गुरुवार को निगम की पूरी प्रक्रिया को ऑन लाइन करने को लेकर तकनीकी एजेंसियों के साथ बैठक की. स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक के अलावा सरकार स्तर से पूरे राज्य के निगम के सिस्टम को ऑन-लाइन करने की जवाबदेही लिए कंपनी एबीएन नॉलेज वेयर व शहर के होल्डिंगों का जीआइएस सर्वे कर रही मैप माइ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ कर इस पर रणनीति बनायी गयी.
होल्डिंग टैक्स पर 31 के बाद लगेगा जुर्माना. मुजफ्फरपुर. सेल्फ असेसमेंट के बाद होल्डिंग टैक्स निर्धारित कर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित है. जो भी होल्डिंग स्वामी फॉर्म जमा नहीं करते हैं, उनके खिलाफ निगम टैक्स पर डेढ़ फीसदी जुर्माना लगायेगा.
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन. नगर निगम से बनने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन, पानी कनेक्शन समेत हर तरह की जन सुविधाओं के लिए आवेदन अब ऑन लाइन होगा. इसके बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर प्रत्येक दिन हजारों रुपये की होने वाली उगाही पर अंकुश लगेगा. निगम प्रशासन पानी टैक्स के साथ-साथ विज्ञापन शुल्क समेत निगम से मिलने वाली तमाम सुविधाओं को ऑन लाइन करने के जुगाड़ में है.
अभी भी करीब 20 हजार होल्डिंग ऐसे है, जिसका फॉर्म निगम में जमा नहीं हुआ है. नगर आयुक्त ने वैसे होल्डिंग स्वामियों से निगम से संपर्क कर जल्द से जल्द फॉर्म जमा करने का आग्रह किया है.
ई-गर्वनेंस के तहत पूरी प्रक्रिया को ऑन लाइन करने की तैयारी है. नये वित्तीय वर्ष से टैक्स से संबंधित सभी तरह का कार्य ऑनलाइन हो जायेगा, लेकिन ऑन लाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के सिस्टम को फरवरी माह से ही शुरू कर दिया जायेगा.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर