उमवि सारंगपुर में शिक्षा समिति की हुई बैठक
साहेबगंज. प्रखंड के उमवि सारंगपुर में विद्याालय शिक्षा समिति व अभिभावकों की बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष अमरजीत राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य मंत्री परिभ्रमण योजना के तहत आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वैशाली परिभ्रमण पर ले जाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन व पठन-पाठन पर विशेष […]
साहेबगंज. प्रखंड के उमवि सारंगपुर में विद्याालय शिक्षा समिति व अभिभावकों की बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष अमरजीत राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य मंत्री परिभ्रमण योजना के तहत आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वैशाली परिभ्रमण पर ले जाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन व पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जतायी. साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा पोषाहार के चावल बेचने पर निंदा की गयी. सदस्यों ने कहा कि अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिए एक साजिश के तहत शिक्षकों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. संचालन प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने की. बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सुमिता देवी, सत्य नारायण राय, शिव बालक राय, सीताराम राय, राजरानी देवी, राधा देवी, पैक्स अध्यक्ष सविता कुमारी, शिव प्रसाद राय आदि शामिल थेे.
