इंटर की परीक्षा पैटर्न में बदलाव का छात्रों ने किया विरोध
मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा पद्धति में बदलाव के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध कर रही है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में एलएस कॉलेज परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. इसमें अधिकांश इंटर के छात्र शामिल थे. उन लोगों ने राज्य सरकार के शिक्षा […]
मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा पद्धति में बदलाव के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध कर रही है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में एलएस कॉलेज परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. इसमें अधिकांश इंटर के छात्र शामिल थे. उन लोगों ने राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री पीके सिंह के खिलाफ नारे भी लगाये.
वे लोग बदलाव के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुकुल शर्मा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर के परीक्षा पद्धति में बदलाव का निर्णय छात्रों के हितों के विरुद्ध है. समिति ने अगले वर्ष से ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया गया है. अचानक हुए इस बदलाव से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यही नहीं समिति ने इंटर की परीक्षा के लिए तय समय को भी घटाने का निर्णय लिया है. इससे छात्रों को तैयारी के लिए कम समय मिलेगा. छात्र हित को देखते हुए सरकार को बदलाव के निर्णय को वापस ले लेना चाहिए.