आइसीटी लैब वाले स्कूलों में 27 से मॉक टेस्ट

आइसीटी लैब वाले स्कूलों में 27 से मॉक टेस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:00 PM

-30 नवंबर तक आइआइटी व नीट की तैयारी परखेंगे छात्र-120 मिनट की परीक्षा होगी, 100 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर

मुजफ्फरपुर.

जिले के आइसीटी लैब संचालित करने वाले स्कूलों में 27 से 30 नवंबर के बीच आइआइटी-जेइइ व नीट की परीक्षा को लेकर मॉक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजा है. कहा है कि प्रत्येक महीने यह मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में 27 और 28 नवंबर को आइआइटी जेइइ और 29 और 30 नवंबर को नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट होगा. तीन पालियों में यह टेस्ट होगा. पहली पाली सुबह 9 से 11, दूसरी पाली सुबह 11.30 से 1.30 व तीसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी. 120 मिनट के टेस्ट में छात्र-छात्राओं को कुल 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. विज्ञान संकाय से 11वीं पास कर 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इसमें प्राथमिकता देने को कहा है. टेस्ट का आयोजन करने से पहले बच्चों के बैठने की व्यवस्था करने और आइसीटी लैब वाले विद्यालयों में कंप्यूटर में इ-लाइब्रेरी, विद्याबोध लाइट डेस्कटॉप एप्लीकेशन इंस्टॉल करने को कहा गया है. आइसीटी के डीपीएम व एमआइएस के प्रोग्रामर को कहा गया है कि आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version