बोचहां में भाकपा माले ने निकाला मशाल जुलूस

बोचहां. थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक गुंगी महिला से दुष्कर्म मामले को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि पीडि़ता को सरकारी मुआवजा व सुरक्षा मिलनी चाहिए. उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास तेज किया जाये. साथ ही सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

बोचहां. थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक गुंगी महिला से दुष्कर्म मामले को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि पीडि़ता को सरकारी मुआवजा व सुरक्षा मिलनी चाहिए. उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास तेज किया जाये. साथ ही सरकार पेंशन, भूमि, भवन व तीन लाख रुपये मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, दुष्कर्म व हत्या की घटना चरम पर पहुंच गयी है. पुलिस प्रशासन भी बेलगाम है. मशाल जुलूस में खेमस के जिलाध्यक्ष रामानंद पासवान, जिला कमेटी सदस्य विरेंद्र पासवान, टुन्ना झा, विन्देश्वर साह, विरेंद्र तिवारी, अकलू सहनी, जगन्नाथ सहनी, जयकिशुन भगत, फुलो देवी, भजन पासवान,रीता देवी आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा नेत्री बेबी कुमार ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version