याद किये गये शंभु शरण

मुजफ्फरपुर. पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद् प्रो शंभु शरण ठाकुर की पुण्यतिथि गुरुवार को समारोहपूर्वक ब्रह्मपुरा स्थित उत्तर बिहार विकास परिषद में मनायी गयी. इसमें परिषद के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन ठाकुर ने कहा कि शंभु बाबू अपना सारा जीवन समाजसेवा एवं शिक्षा के प्रसार में बिताया. अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराये. पीटीआइ एवं यूनीवार्ता से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर. पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद् प्रो शंभु शरण ठाकुर की पुण्यतिथि गुरुवार को समारोहपूर्वक ब्रह्मपुरा स्थित उत्तर बिहार विकास परिषद में मनायी गयी. इसमें परिषद के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन ठाकुर ने कहा कि शंभु बाबू अपना सारा जीवन समाजसेवा एवं शिक्षा के प्रसार में बिताया. अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराये. पीटीआइ एवं यूनीवार्ता से भी जुड़े रहे. मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य भी रहे. वहीं अधिवक्ता डॉ सीपी शाही, साहित्यकार चितरंजन सिन्हा कनक आदि ने शंभु बाबू के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ममता ठाकुर, संतोष ठाकुर, प्रो तृप्ति सिंह, पूर्वमंत्री नलिनी रंजन सिंह, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, अशोक झा, चंद्रिका प्रसाद साहू, नंदन वत्स, सिजय कुमार रानू, रामेश्वर सिंह, विजय अयोध्या दास, नैनन वत्स, संजीव कुमार महंथ, शुभ्रा सौम्या, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version