11 से 17 तक जनता के बीच रहेंगे सांसद रामा सिंह
संवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली के सांसद के रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह 11 से 17 जनवरी तक अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के बीच रहेंगे. इस दौरान वह अपने क्षेत्र की जनता से रूबरू हो. इस दौरान जिन समस्याओं का निदान स्थानीय स्तर पर होगा, उसका निदान किया जायेगा. साथ ही क्षेत्र के विकास करने को […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली के सांसद के रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह 11 से 17 जनवरी तक अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के बीच रहेंगे. इस दौरान वह अपने क्षेत्र की जनता से रूबरू हो. इस दौरान जिन समस्याओं का निदान स्थानीय स्तर पर होगा, उसका निदान किया जायेगा. साथ ही क्षेत्र के विकास करने को लेकर जनता से उनकी इच्छा जानेंगे. उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी देवांशु किशोर ने दी. मीडिया प्रभारी ने बताया कि 11 को सरैया, 12 को साहेबगंज, 13 व 14 मीनापुर, 15 व 16 कांटी, 17 को वैशाली तथा 21 व 22 को बरूराज क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. इस क्षेत्र भ्रमण के पीछे सांसद का मकसद क्षेत्र का विकास करना है.