रंगदारी मांगने वाले छात्रों की गिरफ्तारी हो

मुजफ्फरपुर. एकलव्य सेना के अध्यक्ष नरेश कुमार सहनी ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधिकारी से विवि परिसर स्थित ड्यूक हॉस्टल के छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की है. संगठन का कहना है कि कई साल से सरस्वती पूजा के नाम पर ड्यूक के छात्रों द्वारा ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों से रंगदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. एकलव्य सेना के अध्यक्ष नरेश कुमार सहनी ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधिकारी से विवि परिसर स्थित ड्यूक हॉस्टल के छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की है. संगठन का कहना है कि कई साल से सरस्वती पूजा के नाम पर ड्यूक के छात्रों द्वारा ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों से रंगदारी मांगी जाती है. यह बहुत ही शर्मनाक है. पुलिस व जिला प्रशासन ने इनके सामने घुटने टेक दिया है. अध्यक्ष ने कहा, ठक्कर बप्पा के छात्र समाहरणालय में अपनी समस्याओं से अवगत कराने आये थे. लेकिन जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी उनकी बातें नहीं सुनीं. उल्टे लाठी चार्ज कर दिया. निर्ममता से उनकी पिटाई की गयी. धर्म व पाखंड के बहाने अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्रों पर हमला करने वाले छात्रों को पुलिस सह दे रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक को शीध्र उनके पद से हटाया जाये. साथ ही, रंगदारी वसूलने वाले कथित छात्रों को गिरफ्तार किया जाये.

Next Article

Exit mobile version