14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वीसी पर निगरानी में केस

मुजफ्फरपुर : प्रोन्नति देने में गड़बड़ी के मामले में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ अरविंद कुमार, कुल सचिव डॉ सुधीर कुमार सीसी डीसी डॉ गोविंद झा, प्रभारी प्रशाखा प्रभारी विभूति कुमार झा, सहायक उदयानंद झा, विधि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ रीता सिंह, कुलानुशासक सह संयोजक प्रमोशन सेल डॉ अरविंद कुमार […]

मुजफ्फरपुर : प्रोन्नति देने में गड़बड़ी के मामले में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ अरविंद कुमार, कुल सचिव डॉ सुधीर कुमार सीसी डीसी डॉ गोविंद झा, प्रभारी प्रशाखा प्रभारी विभूति कुमार झा, सहायक उदयानंद झा, विधि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ रीता सिंह, कुलानुशासक सह संयोजक प्रमोशन सेल डॉ अरविंद कुमार व उप कुलसचिव डॉ रामसागर सिंह के विरुद्ध निगरानी थाना में कांड संख्या 1/2015 दर्ज कर विशेष निगरानी न्यायालय में भेजा है.
विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शशि शेखर ने प्रोन्नति में गड़बड़ी करने को लेकर इनके विरुद्ध वर्ष 2013 में परिवाद पत्र 57/2013 विशेष निगरानी न्यायालय में दर्ज कराया था. इसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि मैं स्नातक वर्ष 1974 में तथा एलएलबी द्वितीय खंड वर्ष 1977 में उत्तीर्ण हुआ. इसके बाद तीन अगस्त 1984 को विवि में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में चतुर्थ श्रेणी में बहाल हुआ. वहां विभाग द्वारा मुझसे तृतीय श्रेणी के कर्मचारी का काम लिया गया.
लेकिन विवि के उपयरुक्त अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर कम योग्यता वाले को प्रोन्नति दे दी. इन्होंने दो लाख रुपये की मांग की थी. नहीं देने पर मुङो प्रोन्नति से वंचित कर दिया. न्यायालय के आदेश पर निगरानी ब्यूरो ने मामले की जांच डीएसपी मुन्ना प्रसाद से करायी. डीएसपी ने वादी के आरोप को सही पाते हुए जांच प्रतिवेदन सौंपा. इसके बाद निगरानी एसपी सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने डीएसपी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें