गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ता परेशान

मुजफ्फरपुर : डीबीटीएल (गैस सब्सिडी/पहल) योजना को लेकर गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं हो रही है. कुछ एजेंसियों पर उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया जाता है कि जबतक वह फॉर्म नहीं भरेंगे बुकिंग नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:08 AM
मुजफ्फरपुर : डीबीटीएल (गैस सब्सिडी/पहल) योजना को लेकर गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं हो रही है.
कुछ एजेंसियों पर उपभोक्ताओं को यह कहकर वापस लौटा दिया जाता है कि जबतक वह फॉर्म नहीं भरेंगे बुकिंग नहीं होगी. वहीं कुछ उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग कराये हुए पांच-छह दिन बाद भी गैस सिलिंडर मुहैया नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंसी बैठे कर्मी सीधे तरीके से बात नहीं करते है.
एक फॉर्म जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. अगर एजेंसी पर फार्म जमा करने के लिए भीड़ उमड़ती है तो अधिक काउंटर की व्यवस्था की जाये. जबकि नियमानुसार जो उपभोक्ता अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े है उन्हें पूर्व की भांति सब्सिडी वाले रेट में सिलिंडर की आपूर्ति मार्च तक करनी है.
उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण
डीबीटीएल से जुड़ चुके उपभोक्ताओं की 825 रुपये की पर्ची कटेगी
डीबीटीएल से नहीं जुड़े उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति 441.50 की पर्ची कटेगी
आधार वाले उपभोक्ता फॉर्म 1 व 2 भरेंगे, फॉर्म 1 बैंक में व 2 एजेंसी में जमा होगा
बिना आधार वाले उपभोक्ता फॉर्म 4 भरेंगे.
ऑनलाइन व एसएमएस के माध्यम से भी डीबीटीएल से जुड़ सकते है उपभोक्ता
वेंडर के हाथों भी फॉर्म एजेंसी में जमा करा सकते है उपभोक्ता
डीबीटीएल से जुड़ने के बाद पहली बुकिंग पर उपभोक्ता के खाते में जायेगा 568 रुपया का एडवांस
सब्सिडी की राशि गैस डिलीवर होने के एक दो दिनों भीतर जायेगी खाते में
नन सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 825 रुपये
मार्च तक योजना से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी होगी बंद

Next Article

Exit mobile version