सहायक शिक्षक को दी गई विदाई
फोटो – 5बेतिया. केआर हाई स्कूल के वरीय शिक्षक इग्नासिउस लाजरूस की सेवानिवृत्ति के बाद शनिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें विदाई दी गयी़ इस अवसर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया़ इसके पश्चात प्रधानाध्यापक फादर क्रिस्टोफर केरकेटृटा ने विद्यालय के विकास व शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में […]
फोटो – 5बेतिया. केआर हाई स्कूल के वरीय शिक्षक इग्नासिउस लाजरूस की सेवानिवृत्ति के बाद शनिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें विदाई दी गयी़ इस अवसर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया़ इसके पश्चात प्रधानाध्यापक फादर क्रिस्टोफर केरकेटृटा ने विद्यालय के विकास व शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में श्री लाजरूस के योगदान को बताया तथा विद्यालय परिवार की ओर से उनके सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की़ मौके पर विजय, दीपक, रंजू रफायल, ब्रजमोहन शर्मा, लॉरेंस रफायल, रेमी पीटर हेनरी, ऑगस्टीन अंतुनी, लीली आदि मौजूद थे.