अलाव जला लोगों को दी गयी राहत

नटराज ने शहर में जलाया अलावफोटो फाइल 10 रक्स 5 में ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते लोग. रक्सौल. पूरे दिन शहर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा. पूरे दिन धूप नहीं खिली. शनिवार को शहर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 6:02 PM

नटराज ने शहर में जलाया अलावफोटो फाइल 10 रक्स 5 में ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते लोग. रक्सौल. पूरे दिन शहर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा. पूरे दिन धूप नहीं खिली. शनिवार को शहर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन तेज रफ्तार पछिया हवा मौसम में कनकनी बढ़ा रही थी. इधर, शहर की सामाजिक संस्था नटराज सेवा संगम द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों पर अलाव जला कर लोगों को राहत दी गयी है. इस दौरान नटराज सेवा संगम के सदस्यों द्वारा रामजानकी मंदिर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मयूर गली चौक, बैंक रोड के सामने व बैंक रोड में कई जगहों अलाव की व्यवस्था की गयी थी. इसकी जानकारी देते हुए नटराज सेवा संगम के मंत्री सुबोध कुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुए शहर में अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए तीन क्विंटल लकड़ी का अलाव जलाया गया है. मौके पर मदन प्रसाद गुप्ता, नारायण प्रसाद, राजेश आर्या, मोहित कुमार, नारायण पटेल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version