– पासपोर्ट नहीं बनने से हज पर जाने वाले लोगों में निराशा- 19 जनवरी से 20 फरवरी तक हज फॉर्म भरने की तिथि- अब तक नहीं हुआ सैकड़ों लोगों का पुलिस वेरीफिकेशनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पासपोर्ट नहीं बनने के कारण इस बार सैकड़ों लोग हज पर जाने से वंचित रह जायेंगे. कारण पासपोर्ट के लिए काउंसेलिंग करा चुके लोगों का अब तक पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होना है. जबकि मुंबई हज कमेटी ने हज फॉर्म जमा करने की तिथि 19 जनवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित कर दी है. हज यात्रियों को फॉर्म के साथ पासपोर्ट की प्रति भेजनी है. उसके बाद ही उनका फॉर्म स्वीकृत किया जायेगा. इसके लिए बाद में पासपोर्ट जमा करने का नियम नहीं है. 12 दिसंबर को जिन लोगों की काउंसेलिंग पटना में हो चुकी है, उनका पुलिस वेरीफिकेशन भी अब तक नहीं हो सका है. पासपोर्ट ऑफिस से आये उनका आवेदन एसपी ऑफिस में जांच के लिए रखा हुआ है. संबंधित थाने को भी अभी तक कागज नहीं भेजा गया है. पुलिस वेरीफिकेशन के बाद उसकी प्रति पासपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी. इसके करीब एक सप्ताह के बाद से लोगों को पासपोर्ट मिलेगा. पासपोर्ट बनने में हो रही देरी पर हज पर जाने वाले लोगों के बीच निराशा बढ़ती जा रही है. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर कहते हैं कि हज फॉर्म भरने के लिए महज एक महीना का समय रह गया है. इस बीच यदि पासपोर्ट नहीं मिला तो हज यात्री हज यात्रा से वंचित रह जायेंगे.
Advertisement
हज यात्रा से वंचित रहेंगे सैकड़ों लोग !
– पासपोर्ट नहीं बनने से हज पर जाने वाले लोगों में निराशा- 19 जनवरी से 20 फरवरी तक हज फॉर्म भरने की तिथि- अब तक नहीं हुआ सैकड़ों लोगों का पुलिस वेरीफिकेशनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पासपोर्ट नहीं बनने के कारण इस बार सैकड़ों लोग हज पर जाने से वंचित रह जायेंगे. कारण पासपोर्ट के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement