फोटो दीपक- जयंती की पूर्व संध्या पर सादपुरा में सेमिनार का आयोजन- राइन बिरादरी के लोगों को शिक्षित होने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विधानसभा के स्पीकर गुलाम सरवर की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को सादपुरा स्थित जिला जमीततुल राइन के पूर्व अध्यक्ष मो शकील अहमद के आवास पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर शकील अहमद ने कहा कि गुलाम सरवर को हमलोग उर्दू डे के रूप में याद करते हैं. उर्दू के विकास में उनकी बड़ी भूमिका रही है. मो शकील ने कहा कि गुलाम सरवर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब राइन बिरादरी के लोग शिक्षित होंगे. उन्होंने लड़का व लड़की में बिना भेदभाव किये समान शिक्षा व दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध का आ ान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो सलाउद्दीन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सलीम ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मो नईम, मो सनाउल्लाह, मा मो अलाउद्दीन, मो मुजफ्फर हसन, मौलाना अब्दुल रहीम रहमानी, लाल बाबू राइन, रहमत अली, मो शाहिद, मो शमी, मो नजरुल इस्लाम, मो इसराइल, डॉ इब्राहिम, मो नजीर, मो तुफैल, मो नसरुल, बाबा फरीद रहमानी, मो आफताब, मो मुजफ्फर हसन के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
उर्दू के लिए समर्पित रहे स्पीकर गुलाम
फोटो दीपक- जयंती की पूर्व संध्या पर सादपुरा में सेमिनार का आयोजन- राइन बिरादरी के लोगों को शिक्षित होने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विधानसभा के स्पीकर गुलाम सरवर की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को सादपुरा स्थित जिला जमीततुल राइन के पूर्व अध्यक्ष मो शकील अहमद के आवास पर सेमिनार का आयोजन किया गया. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है