राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं का हंगामा
औराई. औराई पंचायत के विशनपुर जगदीश गांव के पैक्स द्वारा सितंबर माह का राशन बेच देने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि अनाज नहीं देने को लेकर उसपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अगर सितंबर माह का राशन हम लोगों को जनवरी […]
औराई. औराई पंचायत के विशनपुर जगदीश गांव के पैक्स द्वारा सितंबर माह का राशन बेच देने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि अनाज नहीं देने को लेकर उसपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अगर सितंबर माह का राशन हम लोगों को जनवरी में मिलेगा, तो क्यों लिया जाये. बाद में स्थानीय मुखिया ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. हंगामा करने वालों में रीना देवी, रामनाथ महतो, रामवृक्ष महतो, नंदकिशोर साह, विरेंद्र सहनी, सकल राम, सुरेश सहनी, देवचंद्र सहनी, राधा महतो, रेखा देवी, निरंजन ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, छेठी ठाकुर समेत कई लोग थे. इधर, हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एफसीआइ के जिला प्रबंधक अशोक कुमार ने औराई गोदाम का जायजा लिया. मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक रघुवंश प्रसाद भी थे. प्रबंधक ने बताया कि औराई में दोनों गोदाम की जांच की गयी. इस दौरान डिलेवरी व गेहूं व चावल की क्वालिटी की जांच की गयी. वहीं रतवारा में चावल बीज का वेरीफिकेशन किया गया. साथ धान क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे पुराने गोदाम को दो दिन के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया. मौके पर गोदाम के मजदूरों ने प्रबंधक से पहचान पत्र दिलाने की मांग की. इस पर उन्होंने जिला मुख्यालय में आने की बात कही.