सरैया में सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

सरैया. प्रखंड के जगत सिंह उवि में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ विजय कुमार झा व पोखरैरा अंचल के बीइओ कृष्ण कुमार महतो ने की. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एक सौ मीटर की दौड़ में विक्की कुमार पहला, छात्रा वर्ग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

सरैया. प्रखंड के जगत सिंह उवि में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ विजय कुमार झा व पोखरैरा अंचल के बीइओ कृष्ण कुमार महतो ने की. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एक सौ मीटर की दौड़ में विक्की कुमार पहला, छात्रा वर्ग में खुशबू, रीले दौड़ में आनंद कुमार पहला व छात्रा में खुशबू, पेंटिंग में छोटू व उषा, सुगम संगीत में संजीत कुमार व काजल कुमारी, कविता लेखन में सुशांत कुमार व चांदनी खातून, क्वीज में सौरभ कुमार में अव्वल रहे. सभी विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर आरपी संजय कुमार सिन्हा, शिवशंकर राम, विजय सिंह, रंजीत कुमार, पंकज चौधरी, नरीरज द्विवेदी, विनय द्विवेदी आदि मौजूद थे. निधन पर शोक सरैया. प्रखंड के नवादा गांव निवासी एपीएस कॉलेज के पूर्व व्याख्याता प्रो ब्रज वल्लभ शर्मा का निधन पर शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक व्यक्त करने वालों में देवेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, मोहन सिंह, पूर्व प्राचार्य मुक्तेश्वर नारायण सिंह, प्रो रामनरेश राय आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version