फोटो:::::::::::कुढ़नी. प्राथमिक विद्यालय अनंत कमतौल अनुसूचित जाति विद्यालय में एमडीएम बंद रहने से आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. छात्र गौरव कुमार, दिव्यांशु प्रसाद, अमर ठाकुर, निभा कुमारी, आंचल कुमार आदि ने बताया कि छह माह से एमडीएम बंद है. पंसस रामलाल, अभिभावक अखिलेश भगत, शत्रुघ्न राम, ललिता देवी, रेणु देवी ने बताया कि स्कूल में अराजक स्थित है. पठन पाठन ठप है. विद्यालय के भंडार में चावल सड़ रहा है, लेकिन बच्चों को एमडीएम नहीं दिया जा रहा है. प्रधानाध्यापक कभी समय से स्कूल नहीं आते हैं. इस संबंध में जानकारी मांगने पर एचएम चावल अभिभावकों में बांट देने की बात कहते हैं. इधर, छात्र व अभिभावकों के आक्रोश देखकर एचएम जयमंगल कुमार भाग निकले. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एचएम से संपर्क नहीं हो सका. वहीं बीइओ सत्यनारायण राम ने बताया कि चावल उपलब्ध रहने के बावजूद एमडीएम बंद रहना गंभीर मामला है. मामले की जांच कर एचएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कुढ़नी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न …कंपाइल कुढ़नी. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद पटना व अइडीएफ कोरस्टोन के संयुक्त तत्वावधान में कुढ़नी हाइ स्कूल में चल रहा तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान 50 छात्राओं को छह नैतिक गुणों का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं छात्राओं को चुनौतियों से निबटने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया.मौके पर प्रशिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, रीता देवी, सुनीता कुमारी, कुमारी प्रिया सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, एचएम रामचंद्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.
कुढ़नी में छात्र व अभिभावकों का हंगामा
फोटो:::::::::::कुढ़नी. प्राथमिक विद्यालय अनंत कमतौल अनुसूचित जाति विद्यालय में एमडीएम बंद रहने से आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. छात्र गौरव कुमार, दिव्यांशु प्रसाद, अमर ठाकुर, निभा कुमारी, आंचल कुमार आदि ने बताया कि छह माह से एमडीएम बंद है. पंसस रामलाल, अभिभावक अखिलेश भगत, शत्रुघ्न राम, ललिता देवी, रेणु देवी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है