कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी छात्रों को भेजा गया जेल

– फोटो व वीडियो रिकॉडिंग से की जा रही उपद्रवियों की पहचान – एसएसपी ने कहा, एक दर्जन उपद्रवी छात्रों की हुई पहचान – नाम, पता का सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलेक्ट्रेट पर हमला व तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार उपद्रवी छात्रों को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:02 PM

– फोटो व वीडियो रिकॉडिंग से की जा रही उपद्रवियों की पहचान – एसएसपी ने कहा, एक दर्जन उपद्रवी छात्रों की हुई पहचान – नाम, पता का सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलेक्ट्रेट पर हमला व तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार उपद्रवी छात्रों को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल भेजने से पूर्व दोनों छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. इनमें मोतिहारी जिला के केसरिया निवासी रंभू कुमार व कुढ़नी थाना के दिनेश कुमार शामिल हैं. दोनों को नगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. दूसरी तरफ दिनभर नगर व विवि थाना की पुलिस अलग-अलग टीम बना विवि कैंपस से लेकर कलेक्ट्रेट तक तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचान में जुटी है. पुलिस अबतक एक दर्जन उपद्रवियों की पहचान कर चुकी है. इनमें कई ऐसे हैं जो इससे पहले भी समाहरणालय में हुए हल्ला-हंगामा में शामिल थे. हालांकि, पुलिस गिरफ्तारी होने तक पहचान किये गये उपद्रवी छात्रों के नाम को गोपनीय रखना चाहती है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि ठक्कर बापा कल्याण छात्रावास के एक दर्जन ऐसे छात्रों की पहचान की गयी है, जिनके नाम-पता का स्थानीय थाना से सत्यापन कराया जा रहा है. पहले का पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके. जल्द ही उपद्रव मचाने वाले छात्र पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version