नये एरिया ऑॅफिसर ने पदभार किया ग्रहण
मुजफ्फरपुर. नये एरिया ऑफसर आर के सिन्हा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वह पहले हाजीपुर मंडल में पदस्थापित थे. इससे पहले जेपी त्रिवेदी यहां के एरिया ऑफसर पद पर पदस्थापित थे. वह 21 दिसंबर 2011 से एरिया ऑफसर के पद पर यहां बने हुए थे. जेपी त्रिवेदी का तबादला हाजीपुर मंडल में मुख्य […]
मुजफ्फरपुर. नये एरिया ऑफसर आर के सिन्हा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वह पहले हाजीपुर मंडल में पदस्थापित थे. इससे पहले जेपी त्रिवेदी यहां के एरिया ऑफसर पद पर पदस्थापित थे. वह 21 दिसंबर 2011 से एरिया ऑफसर के पद पर यहां बने हुए थे. जेपी त्रिवेदी का तबादला हाजीपुर मंडल में मुख्य परिचालन प्रबंधक के सचिव के पद पर की गयी है. पदभार ग्रहण के समय स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.