12 से 19 तक कॉलेजों में मनेगा युवा सप्ताह
मुजफ्फरपुर. विवि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 12 से 19 जनवरी तक सभी कॉलेज इकाइयों में युवा सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, भाषण, समूह वार्ता, गीत, पेंटिंग सहित अन्य विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं चार व पांच फरवरी को विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस […]
मुजफ्फरपुर. विवि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 12 से 19 जनवरी तक सभी कॉलेज इकाइयों में युवा सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, भाषण, समूह वार्ता, गीत, पेंटिंग सहित अन्य विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं चार व पांच फरवरी को विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे इसका उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में एनएसएस की पत्रिका ‘सेवा’ का लोकार्पण होगा. वहीं छह कार्यक्रम पदाधिकारियों व दस सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जायेगा. यह फैसला शनिवार को विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.