प्राथमिक शिक्षा के गिरते शिक्षा का असर, कॉलेज शिक्षा पर भी
फोटो :: दीपक- एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में स्पेशल विंटर स्कूल शुरू मुजफ्फरपुर. शिक्षा के क्षेत्र में इन दिनों काफी गिरावट देखी जा रही है. प्राथमिक शिक्षा के गिरते स्तर का असर कॉलेज की शिक्षा में भी देखने को मिल रहा है. यह बातें वीर कुंवर सिंह विवि आरा के पूर्व कुलपति डॉ आइसी कुमार ने […]
फोटो :: दीपक- एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में स्पेशल विंटर स्कूल शुरू मुजफ्फरपुर. शिक्षा के क्षेत्र में इन दिनों काफी गिरावट देखी जा रही है. प्राथमिक शिक्षा के गिरते स्तर का असर कॉलेज की शिक्षा में भी देखने को मिल रहा है. यह बातें वीर कुंवर सिंह विवि आरा के पूर्व कुलपति डॉ आइसी कुमार ने कही. वे शनिवार को विवि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शुरू हुए स्पेशल विंटर स्कूल में मुख्य अतिथि के रू प में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. यह अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ सड़कें ही साफ नहीं होनी चाहिए, मनुष्य का मन साफ होना भी जरू री है. अध्यक्षता प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण, स्वागत निदेशक डॉ बिजयेंद्र नारायण सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीकेपी शाही ने की.