ऑपरेशन महावीर में होटल से मुक्त हुआ बाल मजदूर
मुजफ्फरपुर. मानव व्यापार निरोध इकाई की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन महावीर के तहत शनिवार को शहर के कई होटलों में छापेमारी हुई. बनारस बैंक चौक स्थित एक होटल से बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये बाल मजदूर की उम्र 12 साल है. वह अहियापुर थाना के अकबरपुर पुनास का रहनेवाला […]
मुजफ्फरपुर. मानव व्यापार निरोध इकाई की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन महावीर के तहत शनिवार को शहर के कई होटलों में छापेमारी हुई. बनारस बैंक चौक स्थित एक होटल से बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये बाल मजदूर की उम्र 12 साल है. वह अहियापुर थाना के अकबरपुर पुनास का रहनेवाला है. अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएसपी नगर अनिल कुमार सिंह ने मुक्त कराये गये बाल मजदूर के नाम पता का सत्यापन कराने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. अभियान में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर बीसी लाल, दारोगा विजय कुमार सिंह, पुलिस इकाई के विमल पराशर व सोनू सिंह के अलावा नगर थाने की पुलिस शामिल थी.