हाई वोल्टेज ने मचायी दीघरा गांव में तबाही

मुजफ्फरपुर: सदर थाना अंतर्गत दीघरा रामपुर शाह गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो जाने से ग्रामीणों की लाखों की बिजली उपकरण जल गये. यही नहीं तेज वोल्टेज ने कई लोगों के वायरिंग भी जला कर रख दिया. ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर ढ़ाई बजे के करीब तेज रोशनी के साथ बल्व व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

मुजफ्फरपुर: सदर थाना अंतर्गत दीघरा रामपुर शाह गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो जाने से ग्रामीणों की लाखों की बिजली उपकरण जल गये. यही नहीं तेज वोल्टेज ने कई लोगों के वायरिंग भी जला कर रख दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर ढ़ाई बजे के करीब तेज रोशनी के साथ बल्व व सीएफएल फूटना शुरूहुआ. कुछ ही देर में घर का पंखा, टीवी, फ्रिज में से धुंआ निकलना शुरु हो गया. इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली गुल हो गयी.

ग्रामीण नवीन सिंह, चंदन सिंह, संजीत कुमार, शैलेद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि दोपहर में बगल के बगीचा में तार टकराने पर रोशनी के साथ तेज आवाज हुआ. इसके बाद घर के उपकरण में से धुंआ निकलना शुरु हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो अजर्न से अधिक लोगों का बिजली उपकरण बरबाद हो गया है. इससे पहले भी घटना हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version