स्नातक पार्ट वन के छात्रों का सशर्त होगा पंजीयन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2012-13 में सेल्फ फाइनेंस के तहत नामांकित छात्रों के पंजीयन का रास्ता साफ हो गया हे. विवि प्रशासन ने इन छात्र-छात्राओं को सशर्त पंजीयन को अनुमति दे दी है. इसके तहत संबंधित कॉलेज के प्राचार्यो को विवि को एक शपथ पत्र देना होगा. जिसमें यह दर्ज होगा कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 9:11 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2012-13 में सेल्फ फाइनेंस के तहत नामांकित छात्रों के पंजीयन का रास्ता साफ हो गया हे. विवि प्रशासन ने इन छात्र-छात्राओं को सशर्त पंजीयन को अनुमति दे दी है. इसके तहत संबंधित कॉलेज के प्राचार्यो को विवि को एक शपथ पत्र देना होगा. जिसमें यह दर्ज होगा कि जब तक राजभवन से उस कोर्स को मंजूरी नहीं मिलेगी, नये सत्र में छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जायेगा. विवि के इस निर्णय से 15 कॉलेजों में 14 विषयों के 2430 छात्र-छात्राओं को राहत मिली है. इससे पूर्व विवि प्रशासन ने इन छात्रों के पंजीयन पर रोक लगा रखी थी.

गत दो व तेरह जून को आयोजित नामांकन उप समिति ने उन विषयों में नामांकन पर रोक का निर्णय लिया था, जिसमें राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों के एक भी पद सृजित नहीं हैं. विवि नामांकन समिति ने भी उप समिति के इस निर्णय पर मुहर लगा दी. इसके साथ ही 15 कॉलेजों के 14 विषयों में सत्र 2013-14 से नामांकन पर रोक लगा दी गयी थी.

कॉलेज व विषय, जिनके छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत :

डॉ आरएलएमएस कॉलेज (मुजफ्फरपुर) – गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य, संगीत

एलएस कॉलेज (मुजफ्फरपुर)- वाणिज्य, भूगोल, गृह विज्ञान

एमडीडीएम कॉलेज – वाणिज्य

एमपीएस साइंस कॉलेज (मुजफ्फरपुर) – वाणिज्य, संगीत

एमएसकेबी कॉलेज (मुजफ्फरपुर)- समाजशास्त्र, वाणिज्य

आरबीबीएम कॉलेज (मुजफ्फरपुर) – वाणिज्य सीएन कॉलेज (साहेबगंज) – गृह विज्ञान, वाणिज्य, समाजशास्त्र, भूगोल

आरसी कॉलेज (सकरा) – गृह विज्ञान

टीपी वर्मा कॉलेज (नरकटियागंज) – संगीत, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य

एमएस कॉलेज (मोतिहारी) – गृह विज्ञान, भूगोल

एसकेएस महिला महाविद्यालय (मोतिहारी)- वाणिज्य

एसएनएस कॉलेज (मोतिहारी) – गृह विज्ञान, वाणिज्य, भूगोल

जेएलएनएम कॉलेज (घोड़ासहान) – गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य

एलएन कॉलेज (भगवानपुर) – वाणिज्य, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र

वैशाली महिला कॉलेज (हाजीपुर) – भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, वाणिज्य

Next Article

Exit mobile version