दाता हजरत तेग अली का उर्स 21 को
माड़ीपुर में मनाया जायेगा उर्स, खानकाह एदारा-ए-तेगिया की ओर से की जा रही तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित दाता हजरत शाह तेग अली का 58वां उर्स 21 को मनाया जायेगा. इस मौके पर जियारत, कॉन्फ्रेंस व नातिया तरही मुशायरा का आयोजन होगा. उर्स की तैयारी मर्कजी खानकाह आबादानिया की ओर से की जा रही […]
माड़ीपुर में मनाया जायेगा उर्स, खानकाह एदारा-ए-तेगिया की ओर से की जा रही तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित दाता हजरत शाह तेग अली का 58वां उर्स 21 को मनाया जायेगा. इस मौके पर जियारत, कॉन्फ्रेंस व नातिया तरही मुशायरा का आयोजन होगा. उर्स की तैयारी मर्कजी खानकाह आबादानिया की ओर से की जा रही है. खानकाह व एदारा-ए-तेगिया के शाहिद रजा ने कहा कि स्वागत समिति के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा अलीमी बनाये गये हैं. गद्दीनशीं अल्लामा शाह अलवीयुल कादरी ने कहा कि मौलाना यहां तकरीर करेंगे. इसके बाद नातिया मुशायरा का आयोजन होगा, जिसमें रज्जाक पैकर, इफ्तखार आकिफ, नाशाद औरंगाबादी, गौहर शेखपुरी, जफर सिद्दिकी, डॉ अमजद रजा, फारुक सरयावी, फहीम असदक, सैयद सिद्दिकी, सबा नकवी, रिजवान मुजफ्फरपुरी, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी, महफूज अहमद आरिफ, राहत बिशनपुरी, अफजल मुजफ्फरपुरी, अली अहमद मंजर, ताजीम अहमद गौहर, नेमत रिजवी, महबूब गौहर, डॉ हसन रजा, जिया कादरी प्रमुख रूप से शमिल होंगे.