शास्त्रीय गायन छात्रवृत्ति के लिए 20 छात्रों ने दिया ऑडिशन
शुभम विकलांग केंद्र में 20 छात्रों की रही भागीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पं.गोरख मिश्रा संगीत महाविद्यालय ने पं.राजकिशोर मिश्र शास्त्रीय गायन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए रविवार को भगवानपुर स्थित शुभम विकलांग केंद्र में छात्रों का ऑडिशन लिया. इस मौके पर 20 छात्र-छात्राओं ने गायन प्र्रस्तुत किया. संगीतज्ञों ने बच्चों की प्रतिेभा की सराहना की. […]
शुभम विकलांग केंद्र में 20 छात्रों की रही भागीदारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पं.गोरख मिश्रा संगीत महाविद्यालय ने पं.राजकिशोर मिश्र शास्त्रीय गायन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए रविवार को भगवानपुर स्थित शुभम विकलांग केंद्र में छात्रों का ऑडिशन लिया. इस मौके पर 20 छात्र-छात्राओं ने गायन प्र्रस्तुत किया. संगीतज्ञों ने बच्चों की प्रतिेभा की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन डॉ शैल कुमारी ने किया. इस मौके पर संस्था के सचिव प.अरुण कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य पुष्कर कुमार मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ पायोली व अनिल कुमार मौजूद थे. इस मौके पर विद्यालय की सचिव डॉ संगीता अग्रवाल, सुनील कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, तपेश्वर यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.