… भीड़ बहुत लेकिन हर आदमी अकेला
फोटो दीपक 54अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से कवि गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि विष्णुकांत झा ने की. इस मौके पर नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने […]
फोटो दीपक 54अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से कवि गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि विष्णुकांत झा ने की. इस मौके पर नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने ‘कैसी गजब है दुनिया कैसा लगा है मेला, है भीड़ बहुत लेकिन हर आदमी अकेला’ कविता सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. रमेश कुमार मिश्र प्रेमी ने ‘वाणी और कला की देवी मां नूतन शृंगार करो’ सुना कर लोगों की तालियां बटोरी. नंद कुमार मिश्र ने मुझे तुम्हारी तगाफुल का गम नहीं सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. इस मौके पर विष्णुकांत झा, राज मंगल पाठक, उदय शंकर प्रसाद, सुमन कुमार मिश्र, अनिल कुमार, गोविंद कुमार मिश्र, डॉ प्रवीण कुमार मिश्र व इ.सत्यनारायण मिश्र मयंक की कविताएं भी सराही गयी.