रेल संपति का नुकसान पहुंचाने पर रेल राज्यमंत्री को लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष पिनाकी झा ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र भेज कर कहा है कि डीआरएम समस्तीपुर, आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक कांटी की मिली भगत से रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. विगत सालों से रैक प्वांइट चलता है, जहां गिट्टी की अनलोडिंग और शिफ्टिंग होती है. इस काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष पिनाकी झा ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र भेज कर कहा है कि डीआरएम समस्तीपुर, आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक कांटी की मिली भगत से रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. विगत सालों से रैक प्वांइट चलता है, जहां गिट्टी की अनलोडिंग और शिफ्टिंग होती है. इस काम में रेलवे के नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जेसीबी मशीन से अनलोडिंग व शिफ्टिंग का काम होता है, जिससे मिट्टी कट गयी है और 2 किलों मीटर तक छह फीट गढ़ा हो गया है. रेल पटरी हवा में झूल रहा है. जिससे रेल परिचालन काफी खतरनाक हो गया है.

Next Article

Exit mobile version