25 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम ने मीनापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब व 30 लीटर स्प्रीट के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में विजय महतो को उसके दुकान में 15 लीटर देशी शराब तथा घसौत पंचायत के बलुआ बाजार […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम ने मीनापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब व 30 लीटर स्प्रीट के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में विजय महतो को उसके दुकान में 15 लीटर देशी शराब तथा घसौत पंचायत के बलुआ बाजार में मो इस्लाम को उनके दुकान में 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बलुआ बाजार में कृष्ण नंदन मांझी के दुकान पर 15 व मो इस्माइल के दुकान से 15 लीटर स्प्रीट जब्त किया. जबकि दोनों भाग निकले. उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र के निर्देश पर निल कमल ने बल के साथ छापेमारी कार्रवाई की.