निजी संस्था के हवाले हो मुक्ति धाम
– मुक्त धाम को दुरुस्त करने के लिए चैंबर ऑफ कामर्स की बैठक – निजी संस्था को सौंपने के लिए प्रशासन के समक्ष रखेंगे प्रस्ताव – सामाजिक संस्था को आगे आने का आ ान फोटो दीपक 30उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित मुक्ति धाम श्मशान धाट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रविवार को […]
– मुक्त धाम को दुरुस्त करने के लिए चैंबर ऑफ कामर्स की बैठक – निजी संस्था को सौंपने के लिए प्रशासन के समक्ष रखेंगे प्रस्ताव – सामाजिक संस्था को आगे आने का आ ान फोटो दीपक 30उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित मुक्ति धाम श्मशान धाट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रविवार को चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापरिया के अध्यक्षता में बैठक हुई. राणी सती मंदिर में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया र्है कि मुक्ति धाम को निजी संस्था के हवाले करने का प्रस्ताव निगम प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा. वक्ताओं ने मुजफ्फरपुर के समाजिक संस्थाओं को श्मशान घाट के विकास के लिए आगे आने को कहा है. लोगों ने कहा कि मुक्ति धाम को महानगर के श्मशान घाट की तरह बनाने के लिए एक्सपर्ट से डिजाइन तैयार कराया जाये. बैठक में रमेश चंद्र टिकमानी, दिलीप तुलस्यान, राम बंका, पवन कुमार बंका, पुरुषोतम लाल पोद्दार, शिव कुमार जालान, कौशल किशोर गुप्ता, श्याम सुंदर भीमसेरिया, विष्णुकांत झा, नवल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुमित चमरिया, अरुण धनुका, रीाजेश् सर्राफ, लाल बाबू अग्रहरि, उंपू चाचान, सुनील जी, दीपक पोद्दार आदि लोग उपस्थित थे.