फुटपाथी दुकानदारों को जागरूक करेगा संघ
दीपक 15 व 16 नंबरमुजफ्फरपुर. शहर के अंदर बढ़ रहे ट्रैफिक समस्या को सुलझाने को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ अब फुटपाथी दुकानदारों को जागरूक करेगा. यह बातें संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुदुस ने रविवार को मुजफ्फरपुर क्लब के निकट आयोजित संघ की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि फरवरी से दुकानदारों की एक टीम शहर […]
दीपक 15 व 16 नंबरमुजफ्फरपुर. शहर के अंदर बढ़ रहे ट्रैफिक समस्या को सुलझाने को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ अब फुटपाथी दुकानदारों को जागरूक करेगा. यह बातें संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुदुस ने रविवार को मुजफ्फरपुर क्लब के निकट आयोजित संघ की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि फरवरी से दुकानदारों की एक टीम शहर में घुम कर दुकानदारों को सही दुकान लगाने के लिए जागरूक करेगी, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो. अध्यक्ष ने बैठक में फुटपाथी दुकानदारों को कहा कि कुछ फुटपाथी दुकानदारों की गलती के कारण आज प्रशासन पूरे फुटपाथ के दुकानदारों को हटाने की सोच रही है. शहर में सैकड़ों फुटपाथी दुकानदार वर्षो से अपनी जीविका चला रहे है. ऐसे में प्रशासन की पहल से पहले हम सभी खुद ही मिल कर इस समस्या का समाधान कर ले ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो. इसके लिए हमलोग प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से बात कर रहे है कि वह खुद स्थल का चयन कर हमें बताये. जहां हम अपनी दुकान लगा सके. जिससे उन्हें और हमें कोई परेशानी ना हो. बैठक में नवल किशोर सिंह, मो युनूस, अरसद अली, मो नसरुल सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे.
