उद्घाटन में मैच में चतुरसी विजयी
मीनापुर. करचौलिया खेल मैदान पर रविवार से संत भागवत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया. उद्घाटन रानी खैरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव ने की. चतुरसी के कप्तान बसंत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया. बल्ले बाजी करते हुए टेंगरारी ने सभी विकेट खोकर 81 रन का लक्ष्य रखा. जवाब […]
मीनापुर. करचौलिया खेल मैदान पर रविवार से संत भागवत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया. उद्घाटन रानी खैरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव ने की. चतुरसी के कप्तान बसंत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया. बल्ले बाजी करते हुए टेंगरारी ने सभी विकेट खोकर 81 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी चतुरसी की टीम ने नौ ओवर में ही आठ विकेट से मैच जीत लिया. सुभाष को मैन ऑफ द मैच मिला. अंपायर की भूमिका खालीद, विनोद व स्कोरर की भूमिका गणेश ने निभायी.