भगवानपुर को हराकर सीवान ने जीता मैच

साहेबगंज. स्थानीय माउवि में ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी 20 क्रि केट टूर्नामेंट का छठा लीग मैच रविवार को थ्री सीसी क्रि केट क्लब सीवान व ब्लू डायमंड क्रि केट क्लब भगवानपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीवान की टीम ने 195 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में भगवानपुर की टीम पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

साहेबगंज. स्थानीय माउवि में ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी 20 क्रि केट टूर्नामेंट का छठा लीग मैच रविवार को थ्री सीसी क्रि केट क्लब सीवान व ब्लू डायमंड क्रि केट क्लब भगवानपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीवान की टीम ने 195 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में भगवानपुर की टीम पूरे 20 ओवर में सात विकेट पर 136 रन पर ही सिमट गयी. जाने आलम मैन ऑफ द मैच मिला.

Next Article

Exit mobile version