शिक्षकों की कमी व अस्पताल में डॉक्टर की होगी मांग

— आदर्श ग्राम को लेकर घोसौत में समीक्षा बैठकसांसद व डीएम के कार्यक्र म को लेकर तैयारी तेज फोटो मीनापुर. 13 जनवरी को आदर्श ग्राम को लेकर घोसौत में सांसद व डीएम के कार्यक्रम को लेकर लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. बीडीओ शशिकांत प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रमुख, जनप्रतिनिधि व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

— आदर्श ग्राम को लेकर घोसौत में समीक्षा बैठकसांसद व डीएम के कार्यक्र म को लेकर तैयारी तेज फोटो मीनापुर. 13 जनवरी को आदर्श ग्राम को लेकर घोसौत में सांसद व डीएम के कार्यक्रम को लेकर लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. बीडीओ शशिकांत प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रमुख, जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए. मुखिया मो शाबीर ने बताया कि बैठक में विकास के प्राथमिकताओं को तय किया गया. स्कूलों मे शिक्षकों की कमी व अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग सांसद से करने का निर्णय लिया गया. घोसौत में शौचालय बड़ी समस्या है. जलमीनार, नलकूप, जर्जर सड़कों के मरम्मती को भी एजेंडा में शामिल किया जायेगा. मौके पर लोजपा अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, भाजपा अध्यक्ष मणिशंकर शाही, पूर्व जिला पार्षद प्रकाश सिंह, लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गरीबनाथ साह, यशवंत सिंह व केदार सहनी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version