दुकानदारों को मिलेगा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण
सरैया. प्रखंड के महमदपुर चकिया गांव में रविवार को बिहार राज्य सड़क निर्माण कंपनी पुनर्वास व स्थापना कंपनी क्रेडल के सौजन्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सरैया-मोतीपुर निर्माणाधीन सड़क से विस्थापित हुए दुकानदारों को अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने और पैकिंग करने के बारे में बताया जायेगा.मौके पर कंपनी के उप महाप्रबंधक […]
सरैया. प्रखंड के महमदपुर चकिया गांव में रविवार को बिहार राज्य सड़क निर्माण कंपनी पुनर्वास व स्थापना कंपनी क्रेडल के सौजन्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सरैया-मोतीपुर निर्माणाधीन सड़क से विस्थापित हुए दुकानदारों को अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने और पैकिंग करने के बारे में बताया जायेगा.मौके पर कंपनी के उप महाप्रबंधक सूर्यदेव मणि सिंह, क्रेडल के परमात्मा दूबे, उपेंद्र सिंह, शशिभूषण राय आदि थे.