पुलिस को दुश्मन नहीं दोस्त समझे : एएसपी

— तुरकी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में उमड़ी भीड़– एएसपी अभियान ने कहा,चाइना प्रायोजित माओवाद देश के देश — गरीबों को बीच बांटे 500 कंबल फोटो मीनापुर. एएसपी राजीव रंजन ने कहा कि नक्सली धारा की तरफ ले जाने वाले लोग आपके हितैषी नहीं है. वे आपको गलत दिशा की ओर ले जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

— तुरकी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में उमड़ी भीड़– एएसपी अभियान ने कहा,चाइना प्रायोजित माओवाद देश के देश — गरीबों को बीच बांटे 500 कंबल फोटो मीनापुर. एएसपी राजीव रंजन ने कहा कि नक्सली धारा की तरफ ले जाने वाले लोग आपके हितैषी नहीं है. वे आपको गलत दिशा की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन व लेवी के नाम पर डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस प्रशासन आपकी मदद में हमेशा तत्पर है. पुलिस को दुश्मन नहीं दोस्त समझे. श्री रंजन रविवार को नक्सल प्रभावित तुरकी उच्च विद्यालय में जिला पुलिस की ओर से आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान पर विश्वास रखे. सबको समानता का अधिकार दिया गया है. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने कहा कि माओवाद को चाइना से भेजा गया है. चीन प्रायोजित माओवादी संगठन देश के दुश्मन हैं. नेपाल को बरबाद करने के बाद वह भारत को निशाना बनाना चाहते हैं. कहां जाता है लेवी का पैसाएएसपी अभियान ने कहा कि गिरफ्तार माओवादी देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर के अलमारी से नगद साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किया गया. उसका खाता खंगालने के बाद पता चला कि साल में वह 85 लाख रु पये लेवी वसूलता था. नक्सलियों का लेन-देन स्विस बैंक से भी होता है. उन्होंने कहा कि नक्सली धारा का विरोध कर शिक्षा व प्रगति के रास्ते पर चले पुलिस आपकी मदद करेगी. मौके पर 500 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने की. मौके पर अपर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष अरु णंजय कुमार सिंह, जमादार बबन प्रधान, योगेंद्र चौधरी, बैद्यनाथ मिश्र और एसएसबी तथा सैप जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version