सकरा में चालक को बेहोश कर ऑटो लूटा

सकरा.थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी मुन्ना कुमार को अपराधियों ने बेहोश कर ऑटो लूट लिया. साथ ही लुटेरों ने चालक को बेहोशी की हालत में एनएच किनारे फेंक दिया. बेहोशी की हलत में चालक को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजनों ने मामले की शिकायत रविवार की शाम पुलिस से की है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

सकरा.थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी मुन्ना कुमार को अपराधियों ने बेहोश कर ऑटो लूट लिया. साथ ही लुटेरों ने चालक को बेहोशी की हालत में एनएच किनारे फेंक दिया. बेहोशी की हलत में चालक को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजनों ने मामले की शिकायत रविवार की शाम पुलिस से की है. घटना के संबंध में बताया गया कि मुन्ना ऑटो (बीआर 33 इ 8057) लेकर समस्तीपुर के ताजपुर स्टैंड में खड़ा था. इसी दौरान दो युवक बिदागरी के लिए ऑटो भाड़े पर किया. भाड़ तय करने के बाद दोनों युवक ऑटो पर सवार होकर चल दिये. जहां रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. चालक को बेहोशी की हालत में एनएच किनारे फेंक ऑटो लेकर फरार हो गये. सकरा में बेहोश युवक मिला ….कंपाइल सकरा.थाना क्षेत्र के एनएच स्थित भठंडी गांव के निकट एनएच किनारे रविवार की शाम मनोज कुमार (22) नामक युवक बेहोश मिला. उसके ननिहाल के लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया. युवक मुशहरी थाना क्षेत्र के मोमिनपुर का रहने वाला है. युवक के मामा सुनील कुमार ने बताया कि वह दिल्ली से सुजाबलपुर अपने ननिहाल के लिए चला था, लेकिन वह ननिहाल नहीं पहुंचा. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की. रविवार की शाम वह बेहोशी की हालत में मिला. लोगों ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version