बथना केसरिया 40 रनों से विजयी
सेवा सदन रामलीला गाछी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का फाइनल मैच महारानी क्रिकेट क्लब गोपालगंज व एलेवन क्रिकेट क्लब बथना केसरिया के बीच रामलीला गाछी मैदान में खेला गया. जिसमें बथना केसरिया की टीम ने 40 रनों से महारानी क्रिकेट क्लब को पराजित कर दिया. फाइनल मैच में रामलीला गाछी क्रिकेट क्लब […]
सेवा सदन रामलीला गाछी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का फाइनल मैच महारानी क्रिकेट क्लब गोपालगंज व एलेवन क्रिकेट क्लब बथना केसरिया के बीच रामलीला गाछी मैदान में खेला गया. जिसमें बथना केसरिया की टीम ने 40 रनों से महारानी क्रिकेट क्लब को पराजित कर दिया. फाइनल मैच में रामलीला गाछी क्रिकेट क्लब के मुख्य आयोजन कर्ता ओहाब अली, उपेन्द्र पटेल,शशि भूषण सिंह, प्रमोद कुमार,नार्थ बिहार इंटरप्राइजेज जेबी पुस्तक भंडार देवरिया,श्री वस्त्रालय देवरिया ,मदन चौधरी पारू एवं रामलीला गाछी के दुकानदारों का सराहनीय योगदान रहा.